Connect with us

Brahmakumaris Mahadevnagar

TREE PLANTATION 2022

Published

on

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज़ की भगिनी संस्था श्री शिव आध्यात्मिक फौंडेशन एवं रोटरी क्लब के संयुक्त उपक्रम से ता. 17 जुलाई 2022, रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l साधना भवन वलाद के प्रांगन एवं आसपास के गावों में 120 वृक्षों लगाये गए l

Brahmakumaris Mahadevnagar

BK Chandrika receives ‘Dharti Ratna Award’ from HE Governor of Gujarat, Shri Acharya Dev Vrat Ji

Published

on

By

BK Chandrika receives 'Dharti Ratna Award' from HE Governor of Gujarat, Shri Acharya Dev Vrat Ji
निस्वार्थ सेवा के लिए गुजरात के 14 गणमान्य व्यक्तियों को धरती रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ब्रह्माकुमारीज़, कला एवं संस्कृति प्रभाग के अध्यक्ष तथा युवा प्रभाग के उपाध्यक्ष चंद्रिका बहन को महामहिम राज्यपाल ने पुरस्कृत किया। अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल मेमोरियल ऑडिटोरियम में आशीर्वाद फाउंडेशन द्वारा दिनांक 25 नवम्बर 2023 को  धरती रत्न पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
महामहिम राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत जी ने प्रसिद्धि की परवाह किए बिना मानव सेवा के लिए कार्य करने वाली 14 विभूतियों को धरती रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। स्वास्थ्य एवं सेवाओं के क्षेत्र में 47 वर्षों से कार्य कर रहे आशीर्वाद फाउंडेशन द्वारा दिये जाने वाले इस पुरस्कार के वितरण समारोह में महामहिम राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत जी ने कहा कि निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने वाले लोगों का सम्मान करना समाज का कर्तव्य है। ऐसे सम्मान से दूसरों को भी सेवा करने की प्रेरणा मिलती है।

राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत जी ने कहा कि अन्न का एक दाना धरती में मिलकर अनेक अनाज पैदा करता है, मानव सेवा के प्रति समर्पित लोग सुन्दर समाज का निर्माण करते हैं।  उन्होंने धरती रत्न पुरस्कार से सम्मानित महानुभावों को उनके कार्यों के लिए बधाई देते हुए ऐसे सेवा कार्यों को सच्ची मानवता बताया। दूसरों के दर्द को अपने दिल में महसूस कर पाना, अपनी आंखों से दूसरों के लिए आंसू बहाना और परोपकार के लिए जीना ही जीवन की सार्थकता है।

महामहिम राज्यपाल ने कहा कि श्री राम, श्री कृष्ण, महात्मा गांधी जी, स्वामी दयानंद सरस्वती, स्वामी विवेकानन्द आज भी अमर हैं, यह उनके कर्मों का परिणाम है। अच्छे कर्मों से बड़ी कोई पूंजी नहीं है। अच्छे कर्मों का फल सुख और बुरे कर्मों का फल दुःख और परेशानी है।
आशीर्वाद फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है। इस बार ब्रह्माकुमारी महादेव नगर की प्रभारी एवं ब्रह्माकुमारी कला एवं संस्कृति प्रभाग के अध्यक्ष तथा युवा प्रभाग के उपाध्यक्ष चंद्रिका बहन को अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ चयनित किया गया। एवं महामहिम राज्यपाल ने उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में भारत सरकार के संगीत नाटक अकादमी के उपाध्यक्ष पद्मश्री जोरावरसिंह जादव, पूर्व राजस्व मंत्री श्री कौशिकभाई पटेल, मोंटे कार्लो लिमिटेड के अध्यक्ष श्री कनुभाई पटेल, सत्य साईंबाबा अस्पताल के ट्रस्टी श्री कंचनभाई जावेरी, आशीर्वाद फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री आर. एस. पटेल तथा ट्रस्टी डॉ. श्री के. एम. पटेल, कवि श्री माधव रामानुज और कई गणमान्य नेता, विभिन्न क्षेत्र के महानुभव तथा गुजरात के विशिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में  उपस्थित थे।
Continue Reading

Brahmakumaris Mahadevnagar

LIVE संगम तीर्थधाम वार्षिकोत्सव | 23 April 2022 | 5.00 PM

Published

on

By


LIVE संगम तीर्थधाम वार्षिकोत्सव | 23 April 2022 | 5.00 PM

Continue Reading

Brahmakumaris Mahadevnagar

Mahadevnagar, Ahmedabad- Shiv Jayanti Mahotsav

Published

on

By

महादेवनगर अहमदाबाद

         84वी शिव जयंती के उपलक्ष में बहुत ही सुंदर बर्फ के शिवलिंग की झांकी का आयोजन किया गया था,  झांकी के उद्घाटन समारोह में अहमदाबाद के नामी- ग्रामी महानुभाव की उपस्थिति रही। करुणा ट्रस्ट के अध्यक्ष विख्यात समाज सेवक विनोद भाई पटेल, विख्यात डेंटिस्ट डॉक्टर अलका बैंकर, मीरामबिका स्कूल कैंपस के डायरेक्टर जिगीशा बेन पटेल,  नामी- ग्रामी इंडस्ट्रियलिस्ट, समाज सेवक तथा व्यापारी गण उपस्थित रहे थे।

     वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका डॉ कोकिला बहन ने शिवरात्रि का रहस्य सुनाया तथा कुमारी निष्ठा ने तांडव नृत्य से सभी मेहमानों का स्वागत किया.  भ्राता विशा भाई पटेल में अपने मंतव्य में भाव प्रकट करते हुए कहा मैं 6 साल से संस्था के कनेक्शन में हूं, 6 साल पहले ही शिवरात्रि के निमित्त आना हुआ था। ब्रह्माकुमारी बहनों का स्नेह तथा सेवा भाव मुझे बार-बार यहां खींचते रहते है.

 डॉ अलका बेन  बैंकर ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा- धर्म या कर्मकांड को स्वीकार नहीं करती क्योंकि मैं साइंस के विद्द्यार्थी हूँ । जब मेरी क्लीनिक पर बीके चंद्रिका बहन का आगमन हुआ था और उनके शांति के वाइब्रेशन के कारण अलौकिक अनुभव किया तब से मैं आध्यात्मिकता में बिलीव करती हूं,  मेरा जीवन इससे ही परिवर्तित हुआ है.

     बीके चंद्रिका बहन ने शिव जयंती के उपलक्ष में परमपिता परमात्मा के साथ हर संबंध निभाकर जीवन को सफल बनाना है सुख शांति की अनुभूति करनी है इस बात पर विशेष अंडरलाइन की।

Continue Reading

Brahmakumaris Mahadevnagar