Author: mahadevnagar
Ahmedabad Mahadevnagar: Inauguration of Mahila Sashaktikaran Abhiyan-
उद्घाटनः अलकाबहन शेठ, असि.ट्रेज़रर, श्री स्थानक वासी जैन लेडीज़ क्लब, ब्र.कु.रंजनबहन, कोर्डीनेटर, महिला प्रभाग, महादेवनगर सबज़ोन, अदिती पारेख, फाउण्डर, व्हाइट लीली फेशन एण्ड लाइफ स्टाइल, ब्र.कु.चंद्रिाकाबहन, संचालिका, महादेवनगर सबज़ोन, प्रमोदाबहन सुतरीया, डेप्युटी मेयर, अहमदावाद म्युनिसिपल कोर्पो, पदमाबहन जयकृष्ण, चेयरपर्सन, ज्योतिसंघ, अॅड.असमीताबहन, चेयरपर्सन,अॅडवोकेट लेडीज़ विंग
Raj Yoga Shivir
जैसे जैसे ईलाज कराते गए.. मर्ज बढ़ता गया.. अर्थात डॉक्टर बीमारी को पकड़ ही ना पाया.. ठीक इसी प्रकार संसार का हर मनुष्य सुख–शांति की तलाश में रोज मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे में गुहार लगा रहा है। पूजा, पाठ, आरती, व्रत, उपवास, तीर्थ आदि धक्के खा खाकर इंसान थक गया है लेकिन सुख शांति आज भी कोसों दूर है.. बल्कि दुख, अशांति बढ़ती जा रही है, इसका एकमात्र कारण है देह अभिमान में वृद्धि होना और इन सब समस्याओं का एकमात्र निवारण और सुख, शान्ति का एकमात्र रास्ता स्व आत्मा का ज्ञान और परमात्मा की सही पहचान । इसी सत्य ईश्वरीय ज्ञान से और ईश्वर प्रदत्त राजयोग मेडिटेशन से सच्ची सुख, शान्ति का खजाना सहज ही मिल जाता है और सारा जीवन तनाव मुक्त होकर खुशहाल हो जाता है।”
International Day of Yoga
Mahadev Nagar Subzone, Ahmedabad celebrated the International Day of Yoga
‘Rajyoga – The Key to all happiness’ Program was organised at Ozone-9, GMDC ground on behalf of Mahadevnagar subzone-Ahmedabad on the 21st June 2015, Sunday from 5.30 PM to 7.30 PM being the International Day of Yoga.
This program was completely based on experience where in 2000 brothers & sisters were present.
Mahadevnagar subzone incharge & National Coordinator of Youth Wing Respected B.K. Chandrikaben enlightened the audience on the Method & achievements of Rajyoga. Thereafter she made everyone experience the virtues Peace & Love.